हाईवे पर वनस्पति घी से भरा ट्रेलर पलटा, लोगों में मची लूट की होड

liyaquat Ali
2 Min Read

अजमेर

गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित अजमेर हाईवे पर बुधवार को तेज गति से आ रहा ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। ट्रेलर के पलटने से उसमें रखे वनस्पति घी के टिन बिखर गए, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने बिखरे हुए टिन को अलग करवाकर मार्ग सुचारू करवाया। घटना के बाद चालक-खलासी के मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार संख्या डीजे12-बीवी-0765 का चालक ट्रेलर में वनस्पति घी जयपुर की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान मकराना चौराहा से पूर्व टायर फटने से ट्रेलर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। ट्रेलर के पलटने से टिन सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। चालक और खलासी के फरार हो जाने के कारण कुछ लोगों ने मौके का फायदा भी उठा लिया।

सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना एसआई विश्राम चौधरी मय टीम के मौके पर पहुंचे और भीड़ को एक ओर करते हुए सामान को सुरक्षित करवाया। बाद में नंबरों के आधार पर उनके मालिक से संपर्क  कर सूचना दी गई। घटना के करीब 2 घंटे बाद कंपनी के जिम्मेदार व्यक्ति आ जाने पर उन्होंने दूसरे ट्रक में माल भरवाना शुरू किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *