जयपुर जेडीए के रिकॉर्ड रूम में लगी आग – रिकॉर्ड सहित कम्प्यूटर व अन्य सामान जला 

जयपुर जेडीए के रिकॉर्ड रूम में लगी आग - रिकॉर्ड सहित कम्प्यूटर व अन्य सामान जला 

जयपुर।  मंगलवार अलसुबह जेडीए बेसमेंट में बने रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर गांधीनगर थाना सहित  फायर बिग्रेड की  एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं आग की सूचना पर जेडीए के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मचारियों ने काफी रिकॉर्ड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जेडीए में आग लगने की सूचना से अधिकारियों में भी खलबली मच गई थी। आग लगने की घटना पर सवाल भी उठाया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार अलसुबह करीब पांच बजे जेडीए के बेसमेंट में बने रिकॉर्ड रूम से धुंआ निकलता देखकर वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एक दमकल की मदद से करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से रिकॉर्ड रूम में रखी नई व पुरानी फाइलें, कम्प्यूटर, फर्नीचर सहित अन्य बिजली के उपकरण भी जल गए। दमकल विभाग व जेडीए कर्मचारियों ने रिकॉर्ड रूम घुसकर जलती आग के बीच बहुत सारी फाइलों व सामान को सुरक्षित निकाल लिया।