704 पंचायतों में मतदान आज

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News । पंचायत चुनाव-2020  के प्रथम चरण में सीलबंद अभिरक्षा में रखी गई 1119 ग्राम पंचायतों में से 704 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को मतदान  होगा।  मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। सरपंच पद के लिए चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा। वहीं पंच पद के चुनाव मत पत्र से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग  शेष बची करीब 412 ग्राम पंचायतों का चुनाव चौथे चरण में करवाएगा।

आयोग ने पुनर्गठन की अधिसूचना से प्रभावित होने कारण प्रथम चरण में इन ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं करवाए थे। अब कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद आयोग इन ग्राम पंचायतों के चुनाव करवा रहा है। मतदान के  तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित  कर दिए जाएंगे।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण और सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायतों समेत अलवर जिले की नीमराना, बानसूर पंचायत समिति, बाड़मेर जिले की सिवाना, धोरीमन्ना, सेडवा,पाटौदी, आडेल,भरतपुर जिले की कामां और नगर पंचायत समिति में रविवार को मतदान होगा। वहीं श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ पंचायत समिति, जैसलमेर की जैसलमेर, सम, सांकड़ा, नाचना, भनियाना, मोहनगढ़, फतेहगढ़, जोधपुर जिले की फलौदी, चामू, सेखला, डेचू, लोहावट, आउ और नागौर जिले की कुचामन, मकराना, खींवसर व डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।


राजपुरोहित के अनुसार ग्राम पंचायतों के चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान दल चुनाव करवाने के लिए रवाना हो गए हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर पूरा फोकस रहेगा। किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.