
उनियारा/ अशोक कुमार सैनी। सोप थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध देशी शराब बेचते हुए पाया जाने पर मुल्जिम के कब्जे से 53 पव्वे अवैध देशी शराब जप्त की राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोप थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह मय जाप्ता कैलाश चन्द कानि.215, पिंकेश कानि 308 द्वारा मुखबीर खास की इत्तला पर सार्वजनिक स्थान रोशनपुरा रोड सेदरी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मालियान मोड पर बिना अनुज्ञापत्र / लाईसेन्स के अवैध देशी शराब बेचते हुए पाया जाने पर जुर्म धारा 19/54 EXCISE ACT में मुल्जिम मोजीराम पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी मोहम्मदपुरा थाना सोप जिला
टोंक राजस्थान के कब्जे से 53 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त किये गये। मुल्जिम के विरुद्ध धारा 19/54 EXCISE ACT का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।