सांसद सुखबीर सिंह के खिलाफ टोंक जिले के 5 उपखंड बीडीओ ने खोला मोर्चा,, सांसद पर अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार का लगाया आरोप, बैठक बहिष्कार की दी चेतावनी,

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िले की 5 तहसीलों के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस (BDO) ने टोंक सवाई माधोपुर सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,, सांसद पर अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए।मालपुरा , उनियारा, देवली, निवाई व टोंक के तहसीलों के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस (BDO) ने ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल से शिकायत कर बैठक बहिष्कार की चेतावनी दी है,, 

 ये पूरा मामला

 दरअसल आज टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक आयोजित की गई,,, जिसमें सांसद ने सभी विभागों से उनकी विभागीय योजनाओं में प्रगति पर चर्चा की।

कलेक्टर को ज्ञापन दिया पांचों बीडीओ ने

लेकिन जब ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं पर चर्चा की शुरूआत हुई तो सांसद ने बजाय योजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा करने के समस्त टोंक जिले के समस्त विकास अधिकारियों को लक्षित कर अशोभनीय, अमर्यादित व्यवहार किया,,, 

 दबाव बनाया

मांग आधारित विभागीय योजनाओं में दबाव डालकर लक्ष्य निर्धारित करवाया गया एवं उनकी पूर्ति नहीं करने पर राज्य सेवा के अधिकारियों को काफी बुरा भला कह कर अपमानित किया गया। 

 बीडीओ में रोष

इसको लेकर समस्त अधिकारियों में रोष व्याप्त है,,विभाग के जिम्मेदार एवं पूर्णतया सेवा को समर्पित उच्चाधिकारियों के लिये भी असम्मान पूर्वक व्यवहार एवं अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया, जिसकी जिले के समस्त विकास अधिकारी कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए सांसद के खिलाफ ज़िला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है,,, 

बैठक बहिष्कार की चेतावनी

ज्ञापन में चेताया गया है कि भविष्य में अगर सांसद द्वारा इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृति होती हैं तो तत्काल समस्त विकास अधिकारियों द्वारा बैठक का बहिष्कार किया जायेगा।