माली समाज के 42 जोड़े बंधेंगे विवाह के बंधन में,

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

माली समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ 

उनियारा /अशोक सैनी।बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर बुधवार को कलश यात्रा के साथ सैनी समाज द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान प्रातः सम्मेलन स्थल पर पांडाल में बोलियां लगाई गई।

इसके पश्चात झालर, शंख, नगाड़ों के साथ ठाकुर जी को बग्गी में सवार कराया गया और घोड़ों पर ध्वज पताका लेकर बैठे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ जुलूस रवाना हुआ।

जो मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ कोठी स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर पर पहुंचा। जहां पर पंडित आचार्य अनिल कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलशो का पूजन करवाया गया और महिलाओं के सिर पर धारण कराया गया।

इस दौरान कलश यात्रा में आगे-आगे समाज के नवयुवक पटाखे चलाते हुए चल रहे थे वही पीछे पीछे मधुर धुन लहरियों पर समाज की युवतियां नाचती गाती हुई चल रही थी। इसके पश्चात कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ कोठी स्थित हनुमान जी के मंदिर से रवाना हुई।

जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलशो को रखा गया। कलश यात्रा के दौरान एक तरफ जहां नवयुवक मंडल के सदस्य हाथों में ध्वज पताका लेकर आगे आगे चल रहे थे ।

वही पीछे महिलाएं मधुर धुनों पर नाचती गाती हुई सिर पर मंगल कलश धारण करते हुए चल रही थी। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान बुधवार को चाक, भात, मंडप कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

वही गुरुवार रामनवमी को सुबह बैंड बाजों के साथ वर एवं वधू की निकासी निकाली जाएगी । जिसके पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस दौरान ड्रोन विमान से सम्मेलन स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गई।

कलश यात्रा के दौरान बनेठा, रुपवास, मालियो की झौपड़ियां, उनियारा, अलीगढ़,चौथ का बरवाड़ा, टोंक,निवाई, नगरफोर्ट सहित एक दर्जन गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.