70 लाख की अफीम सहित दो महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

चित्तौडगढ/ जिले की मंगलवाड थाना पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान एक कार की रो कर ली गई तलाशी के दौरान कार से 7000000 रुपए मिले की अफीम मिली जिसे पुलिस ने कार से ही चक्कर कार में सवार दो महिलाओं समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है ।

 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडीसादडी डीएसपी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ चन्द्रशेखर किलानिया पु.नि. थाने के पुलिस टीम के साथ चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबन्दी कर रहे थे।

नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटियोस कार आई जिसे रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में दो पुरूष व दो बच्चों सहित दो महिलाएं बैठी थी।

कार की तलाशी में 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई । जप्त की गई अफीम की कीमत करीब ₹700000 से अधिक की बताई जा रही है।

एस पी दुष्यंत ने बताया की उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के मदारपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर निवासी 30 वर्षीय शमशुददीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, डाबडा थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ निवासी 33 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, मध्यप्रदेश के कचनारा थाना दलौदा जिला मंदसौर हाल पदमावती रिसोर्ट

 के पास मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राजू पत्नि ईश्वरलाल मोग्या व रावण रोड खानपुरा थाना सिटी कोतवाली मंदसौर हाल अभिनंदन कॉलोनी थाना नई आबादी जिला मंदसौर निवासी 32 वर्षीय प्रीति मालीवाल पत्नि पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया गया ।

कार मे लिफ्ट लेना महिलाओ को पडा भारी,तस्करों ने की चालाकी

महिलाओं के साथ बच्चों के बारे में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने रास्ते में वाहन पर कोई पुलिस की कोई शंका न हो, इसलिये बच्चों वाली महिलाओं को किराये भाडे पर साथ लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की।

किंतु पुलिस थाना मंगलवाड की सजगता ने अपराधियों की चाल को असफल करते हुये तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस थाना मंगलवाड़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जन कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम