3 करोड राशन कार्ड निकले फर्जी,रद्द

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली । देश मे करीब 3 करोड राशन कार्डों का फर्जी होना पाया गया है और फर्जी पाए गए यह सभी राशन कार्ड रद्द कर दिए गए है लेकीन केन्द्र सरकार ने नये राशन कार्ड बनाने का भी तरीका आमजन को बताया है ताकी वास्तविक परिवार राशन कार्ड बना सके ।

कैसे पकड मे आया फर्जीवाडा

राशन कार्डों के डिजिटलीकरण और आधार सिडिंग के दौरान 3 करोड़ राशनकार्ड फर्जी पाए गए जिन्हें रद्द किया गया है। सरकार ने इस संबंध में सचिव,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे पता लगाएं कि रद्द हुए राशनकार्ड के स्थान पर नये कार्ड जारी हुए हैं या नहीं । देश में कुल 80 करोड़ लोगों के पास राशन कार्ड हैं। इस पहल को मोटे तौर पर कई प्रवासी लाभार्थियों जैसे कि मजदूरों, दैनिक मजदूरों, ब्लू-कॉलर श्रमिकों आदि के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, जो देश भर में रोजगार की तलाश में अक्सर अपना निवास स्थान बदलते हैं।

अब क्या और कैसे करे वह

राशन कार्ड कैंसिल होने पर  आपको खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर इसकी जानकारी लेनी होगी। वहां अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड दिखाएं। आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बाद आपका नया राशन कार्ड बनेगा ।

1 जून से शुरू हो रही है नई स्कीम-

केन्द्र सरकार 1 जून 2020 से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना को लागू कर देगी। इसके जरिए पुराने और नए राशन कार्डधारक देश में किसी भी राशन की दुकान से कहीं भी राशन खरीद सकेंगे । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने हाल में इसकी घोषणा की है ।।इसे राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी कहा जा रहा है।

देश में कहीं से भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त करने की योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत 1 जनवरी को 12 राज्य और 30 अप्रैल को 5 और राज्य के साथ कुल 17 राज्य आपस में जुड़ चुके हैं। 1 जून तक ओडिशा, मिजोरम और नागालैंड सहित 20 राज्यों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
रामविलास पासवान
केन्द्रीय नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री , भारत सरकार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम