25 आरएएस के तबादले,डॉ. हरसहाय को सीएमओ से अतिरिक्त आयुक्त(प्रवर्तन) यातायात

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News – पंचायतीराज चुनाव की घोषणा से ठीक पहले राज्य सरकार ने गुरुवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला किया है। आदेशानुसार डॉ. हरसहाय मीणा को संयुक्त सचिव सीएम के पद से हटाकर अतिरिक्त आयुक्त(प्रवर्तन) यातायत और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी के विशिष्टï सहायक नरेन्द्र सिंह पुरोहित को उपायुक्त (प्रशासन) वाणिज्यिक कर विभाग जोधपुर के पद पर लगाया है।

इसी प्रकार आरएएस अनुराग भार्गव को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर से सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर, प्रिंयका जोधावत को निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, अमरनाथ अग्रवाल को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच प्रथम जयपुर, चंचल वर्मा रजिस्ट्रार जयनारायण व्यास विश्वविद्याल जोधपुर, सुरेन्द्र कुमार जाट आयुक्त नगर परिषद ब्यावर, कुशल कुमार कोठारी सचिव नगर विकास न्यास माउण्ट आबू, राधेश्याम डेलू जिला रसद अधिकारी जोधपुर,

करतार सिंह अतिरिक्त कलेक्टर कम-भूमि-अवाप्ति अधिकारी पुनर्वास बीसलपुर परियोजना देवली टोंक, अयूब खां उपायुक्त नगर निगम जोधपुर, अशोक कुमार त्यागी उपायुक्त नगर निगम कोटा,  राजेन्द्र सिंह चांदावत उपायुक्त जेडीए जोधपुर, मुकेश बारेठ उपखण्ड अधिकारी भादरा, मोनिका बलारा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर, अवि गर्ग को उपखण्ड अधिकारी चूरू, उम्मेद सिंह रत्नू उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर, पुष्पा हरवानी उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण,

गौरी शंकर उपखण्ड अधिकारी छोटी सादडी,प्रतापगढ़, देवयानी को उपायुक्त एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, समदर सिंह भाटी को उपखण्ड अधिकारी पीसांगन, अंजुवर्मा को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी जयपुर और ब्रजेश कुमार मंगल को उपखण्ड अधिकारी बाड़ी धौलपुर के पद पर स्थानान्तरित किया है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.