आसींद / निसार अहमद शेख। अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर सोमवार को कर्नाटका की हुबली से 200 बोरी गेहूं ट्रक में भरकर मालासेरी डूंगरी में चलने वाले स्थाई 24 घंटे के भंडारे हेतु भेजे गए
देव भक्त सुखदेव पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में लॉजिस्टिक की सबसे बड़ी कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक द्वारा यह भेंट मंदिर को की गई
तथा बताया कि वीआरएल लॉजिस्टिक के पदम श्री से सम्मानित कंपनी मालिक पूर्व सांसद विजय संकेश्वर व पत्नी ललिता संकेश्वर कुछ ही दिनों पूर्व देव दर्शन हेतु कर्नाटका से अपने निजी चार्टेड के द्वारा मेवाड़ की धरती मालासेरी देवनारायण दर्शन के लिए आए थे
तब उनके द्वारा भोजन प्रसादी के दौरान यहां चलने वाले 24 घंटे निशुल्क भोजन की व्यवस्था से प्रसन्न होकर 200 बोरी गेहूं इस भंडारे हेतु दान करने की घोषणा की थी
सोमवार को वीआरएल लॉजिस्टिक के राजस्थान प्रतिनिधि पर्वत सिंह की उपस्थिति में 200 बोरी गेहूं ट्रक में भरकर मालासेरी डूंगरी लाए गए
सोमवार को इस मौके पर जयदेव चाड, फोज मल गुर्जर, सुखदेव, रामलाल, दुदाराम, चुनीलाल, राजू लाल, घीशु लाल, कानाराम पोसवाल,बसराम गुर्जर,तथा वीआरएल लॉजिस्टिक के राजस्थान प्रतिनिधि पर्वत सिंह उपस्थित थे
28 जनवारी को प्रधानमंत्री मोदी आए थे मालासेरी डूंगरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण जी के दर्शन पश्चात राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संस्थान ,,(तीर्थ स्थल )बड़ी पहचान बना चुका है
यहां लगातार भारत के कई राज्यों से लोगों की आवाजाही बहुत ही अधिक बढ़ चुकी हैं , हजारू की संख्या में देव भक्त तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी दर्शन हेतु आह रहे हैं
पूजारी हेमराज पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष से यहां हजारों की संख्या में देव भक्त आ रहे हैं और उनके निशुल्क भोजन की व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है जो 24 घंटे भोजन व्यवस्था हेतु यहां भंडारा खुला रहता है