टोंक । टोंक जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान के सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय टोंक में बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत 2 लाख 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
सघन वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। एसडीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 74 हजार पौधे, नगर परिषद द्वारा 1 लाख एवं पंचायत समिति द्वारा 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों को पौधों के लिए पानी की उपलब्धता, चारदीवारी, सुरक्षा, देखभाल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीपीओ संगीता दीपक, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी टोंक सीताराम गुप्ता,, अतिरिक्त विकास अधिकारी छोटूलाल जाट, नगर परिषद टोंक के सहायक अभियंता फतेह सिंह एवं जल संसाधन विभाग की कनिष्ठ अभियंता शिवांगी गोयल एवं उपखंड अधिकारी के निजी सहायक मनजीत वर्मा समेत उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।