
धोखाधड़ी और ठगी के मामले में जमानत
जयपुर
धोखाधड़ी और ठगी के मामले में जमानत मिलते ही केन्द्रीय कारागृह से रिहा हुए दो युवकों को जेल के बाहर से अगवा कर लिया। मामले में जिला पुलिस की कोशिश और कड़ी नाकाबंदी से घबराए अपहर्ता युवकों को बुधवार रात सही-सलामत छोड़ कर भाग गए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चौपहिया वाहन में शरीफ और हरि को जेल के बाहर से अगवा
थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव अमोदिया अरांई निवासी रोशन पुत्र सुलेमान ने लिखित रिपोर्ट दी, जिस में बताया गया कि बुधवार शाम को शरीफ उर्फ नंदा और उसका दोस्त हरिनारायण चौधरी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहा किया गया था। तभी रामसर निवासी श्रीराम उर्फ सियाराम और उसके अन्य साथी चौपहिया वाहन में शरीफ और हरि को जेल के बाहर से अगवा कर ले गए।
जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई
सूचना पर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। इसकी भनक लगते ही शरीफ और हरि को अपहर्ता थोड़ी देर बाद जेल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आदर्श नगर थाना क्षेत्र से युवकों को अगवा कर ले गई गाड़ी और उसके चालक मोतीपुरा निवासी सोनू मेघवाल को हिरासत में ले लिया। मेघवाल को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह अगवा किए युवकों को जेल के बाहर छोड़कर जा रहा था।
धरी रह गई चालाकी
श्रीराम ने साथियों के साथ मिलकर जेल से छूटे दो युवकों का भले ही अपहरण कर लिया हो, लेकिन पुलिस के प्रयासों ने उनके हौसलों की हवा निकाल दी। श्रीराम की ओर से पैरवी करने वाले वकील हेमंत कुमार प्रजापत ने बताया कि श्रीराम और अपहरण का आरोप लगाने वाले शरीफ तथा हरि सहित तीन लोगों के बीच लाखों रुपए के लेन-देन का मामला है। शरीफ और हरि ने जेल से जमानत मिलने पर श्रीराम को उसकी राशि लौटा के लिए स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा लिखकर देने का आश्वासन दिया था।
ठगी का है आरोप
एडवोकेट प्रजापत ने बताया कि शरीफ और हरिनारायण सहित उनके साथी इस्लामुद्दीन मेव ने किले के खण्डहर से सोने की ईंट मिलना बताकर श्रीराम को पांच लाख रुपए मेें बेच दी। इस सम्बन्ध में श्रीराम ने नसीराबाद सदर थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस आरोप में पुलिस ने 15 जून को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पहुंचाया था।
इनका कहना है
शिकायत पर श्रीराम और उसके साथियों के खिलाफ दो युवकों के अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नाकाबंदी के दौरान चालक और गाड़ी जब्त कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनसे पूछताछ के बाद से ही स”ााई से पर्दा उठेगा।
-नरेन्द्र कुमार थाना प्रभारी,सिविल लाइंस