16 राज्यो मे कम संक्रमण हट सकता लाॅकडाउन क्या 3 मई के बाद राजस्थान से मिल सकती अच्छी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Jaipur news । कोरोना वायरस का पूरे देश मे ताडंव भचा हुआ हैऔर देश के 32 राज्य वायरस की चपेट में हैं लेकिन सबसे अधिक देश के 16 राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं और सबसे अधिक मौतें भी दर्ज की गई है दूसरी ओर देश के बाकी 16 राज्य ऐसे हैं, जहां कुल मरीजों का आंकड़ा 450 भी पार नहीं कर सका है |यही नहीं इन राज्यों में मौतों का आंकड़ा भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका है।

ऐसे राज्यों के जल्द कोरोना मुक्त होने की उम्मीद है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार शाम तक देश के 32 राज्यों में कुल 26494  में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है इन राज्यों में महाराष्ट्र सर्वाधिक मरीजों के साथ शीर्ष पर है । इसके बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रोगी हैं।जहां आंकड़ा दो हजार के करीब या उससे अधिक है ।

इसके बाद आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल हैं जहां मरीजों का आंकड़ा 223 से 955 के बीच है।कुल संक्रमितों में से 26494 मरीज इन्हीं सोलह राज्यों में हैं, जबकि कुल 768 लोगों की मौत हुई हैं।

16 राज्य कौनसे जहा कोरोना कम

सोलह राज्य ऐसे हैं जहां अब तक केवल 417 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है | इन राज्यों में अब तक केवल सात लोगों की मौत हुई है।

ऐसे राज्यों में ओडिशा के साथ

अंडमाननिकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैंऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये सभी राज्य जल्द कोरोना मुक्त होंगेहालाँकि गोवा पहले ही संक्रमण मुक्त हो चुका है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है |

आंकडो की गणित क्या कहती

आंकड़ों के अनुसार देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 24,506 है यानि प्रत्येक  राज्य में 765 मरीज हैं।वायरस की चपेट में आकर 775  की मौत हो चुकी है इस हिसाब से हर राज्य में औसतन 24 लोगों की मौत हुई है। देश के 16 सबसे संवेदनशील राज्यों में कुल मरीजों की संख्या 24,089 है इसअनुसार एक राज्य में 1505 रोगी। कुल 768 मौतें हुई हैं इसहिसाब से हर राज्य में 48 मौतें हुई हैं। 16 सुरक्षित राज्यों की तुलना करेंगे तो कुल 417 मरीजों में औसतन हर राज्य में26 मरीज हैं जबकि मरने वालों की संख्या 0.43 है।

ऐसे राज्य कौन जहा कोई नही मरा

देश के ग्यारह राज्य ऐसे हैं जहां मरीजों का आंकड़ा करीब 150 के पार हैलेकिन यहां अब तक किसी की जानहीं गई हैइन राज्यों में उत्तराखंड के साथचंडीगढ़,छत्तीसगढ़,गोवा,लद्दाख,अरूणाचल प्रदेश,त्रिपुरा,पुड्डूचेरी,मिजोरम, मणिपुर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह शामिल है ।

यह 6  राज्य कौन जहा वायरस कंट्रोल में 

अरुणाचल प्रदेश 1, गोवा 7, मणिपुर 2, मिजोरम 1, पुड्डुचेरी 7 और त्रिपुरा 2 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।। इन सभी छह राज्यों में अभी तक सिर्फ 20 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है जिसमें 90फीसदी ठीक होकर घर जा चुके है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम