11 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 आयोजित होगी

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News –  जिले के विभिन्न विद्यालयों में 11 जनवरी 2020 से 12 परीक्षा केन्द्रो पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Examination 2020) आयोजित होगी । उन्होने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियांें के रोल नम्बर सहित परीक्षा केन्द्र भी आवंटित कर दिये है।

प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय छान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 12 केन्द्रों पर जिनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा (बालक) में रोल नम्बर 2578751 से 2679052 के अभ्यार्थियों की परीक्षा होगी । इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा (बालिका) में रोल नम्बर 2679053 से 2679352 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई (बालक) में रोल नम्बर 2679353 से 2679838 तक के अभ्यार्थियों की,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह (बालक) में रोल नम्बर  2679839 से 2680310 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह (बालिका) में रोल नम्बर 2680311से 2680560 तक के अभ्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होगी।

इसी प्रकार राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष बाजार टोंक में रोल नम्बर 2680561 से 2681010 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर टोंक में रोल नम्बर  2681011 से 2681509 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग टोंक (बालिका) में रोल नम्बर 2681510 से 2681709 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली (बालक) में रोल नम्बर 2681710 से 2682262 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली (बालिका) में रोल नम्बर 2682263 से 2682812 तक के अभ्यार्थियों की, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा (बालक) में रोल नम्बर  2682813 से 2683230 तक के अभ्यार्थियों की एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा (बालिका) में रोल नम्बर 2683231 से 2683580 तक के अभ्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी ।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.