7 करोड़ 16.36 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिज का शिलान्यास किया 

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Baran News /फ़िरोज़ खान।सीसवाली। 7 करोड़ 16.36 लाख रुपये की लागत से सबर्सिबल ब्रिज निर्माण का शिलान्यास भैरूपुरा में 5 सितंबर को खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्यातिथि में किया गया।समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान चंद्रकांता मीणा व कांग्रेस प्रदेश सचिव हंसराज मीणा थे।आमंत्रित सदस्य नगरपालिका चेयरमैन एम इदरीश खान सीसवाली,पूर्व सरपंच नरेश जैन,दिनेश खंडेलवाल, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा,जसराज नागर थे।

खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भैरूपुरा का यह ब्रिज बनकर तैयार होगा तो गांव वालों को सुविधा मिलने लगी।

यह ब्रिज बनने से बारिश में लोगो का संपर्क नही टूटेगा।उन्होंने कहा कि सीसवाली के विकास में कोई कमी छोड़ी नगरपालिका, कॉलेज,132 केवी,सीसवाली खाड़ी नदी पर पुलिया निर्माण, माइनिंग यूनिवर्सिटी खुलने से राजस्थान में सीसवाली को पहचान मिलेगी।

सीसवाली व अंता,सीसवाली वाया छत्रपुरा बारां,नदी पर सुरक्षा दीवार कई कार्य जो करवाये जा रहे।आने वाले समय इसका फायदा सीसवाली की जनता को मिलेगी।अ

तिथियों का कांग्रेस नेता पप्पू कहार,कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष बंटी मेवाती, कन्हैया लाल कहार, रामेश्वर कहार,रघुवीर प्रसाद,गोकुल,गणपत,प्रहलाद, इन्द्रराज नागर, रामकल्याण बैरवा,रामप्रसाद बैरवा,रामस्वरूप बैरवा,माधोलाल बैरवा,दिनेश मीणा,आरिफ मंसूरी,मोतीलाल खटीक,रेवड़ीलाल आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.