बारां / फ़िरोज़ खान। हिन्दी साहित्य भारती की ओर से शिक्षक दिवस पर मंगलवार शाम आयोजित समारोह में जिले के शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। साथ ही आगामी 10 सितम्बर को होने वाली प्रान्तीय बैठक के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
संस्था के जिलाध्यक्ष सरोज दीक्षित ने बताया कि कोटा रोड स्थित सौभाग्यश्री मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा व डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम गर्ग, मनीष लश्करी व प्रहलाद राठौर, शिक्षाविद प्रमोद शर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश व समाज की प्रगति में शिक्षकों के योगदान को सराहा।
इससे पूर्व कवि नाथूलाल मेघवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सोनी ने बताया कि समारोह में हिन्दी भाषा के प्रति समर्पित शिक्षकों का उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को सुबह आठ बजे से चार सत्रों में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय प्रतिनिधि सहित सभी जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। समारोह में इसकी कार्ययोजना का निर्धारण किया गया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री डॉ. शिवशंकर सोनी ने बैठक आयोजन की रूपरेखा के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. नीरज साहिल, वरिष्ठ साहित्यकार हरिवल्लभ शरद, मुकेश शर्मा, महामंत्री मयंक सोलंकी सहित संस्था के सदस्य उपस्थित थे।