श्रीगंगानगर । लालगढ़ थाना क्षेत्र में करतब दिखाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक नरेश कुमार का शव को उसके दो साथी बोरे में बंदकर एक खेत में डालकर फरार हो गए। पुलिस को सुचना मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया है । पुलिस मृतक के दोनों साथियों की तलाश कर रही है । जानकारी के अनुसार घटना लालगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशगढ़ गांव की है । पुलिस ने बताया हैकि गांव में चार दिन पहले दिन-रात साइकिल चलाने का करतब दिखाने वाले कुछ युवक आए थे । युवक अपने साथियों के साथ करतब दिखाकर जीवन बसर करता था।साइकिल पर करतब दिखाने वालों ने अपने कार्यक्रम के दौरान जमीन में समाधि लेने वाला भी एक करतब आयोजित किया था । इस दौरान नरेश कुमार नामक युवक को जमीन में कुछ घंटे के लिए समाधि दी गई थी । जब नरेश को वापस निकाला नहीं ओर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । उसकी मौत से पर घबराए उसके दो अन्य साथी राधेश्याम और राहुल ने नरेश के शव को बोरे में बंदकर खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए । गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने जब बोरे को देखा उसमें से शव नजर आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । लालगढ़ थानाप्रभारी तेजवंत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!