रोजवेजकर्मियों ने चक्का जाम का किया ऐलान
टोंक। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनो के संयुक्त मोर्चा के राज्यव्यापी आव्हान के तहत रविवार को भी दो दिवसीय धरना केन्द्रीय बस स्टैण्ड टोंक में जारी रहा जहां अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चा के आन्दोलन के तहत रविवार की रात 12 बजे से चौबीस घण्टे की रोडवेज बसों की हडताल रहेगी।
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनो के संयुक्त मोर्चा के धरना आन्दोलन में रविवार को इंटक के संरक्षकरशीद अहमद,एटक के अध्यक्ष शंकर लाल जांगिड,इंटक के अध्यक्ष अशफाक अहमद,पुष्पेन्द्र शर्मा,मोहम्मद रईस,बाबूलाल,बद्री प्रसाद शर्मा,लालचन्द खंगार,बंशीलाल बैरवा,छोटू प्रजापत,शाकिर अली,अतीक खॉन,हीरा लालजाट,स्वरूपनारायण आदि शामिल थे।