बिना शराब बांटे, नहीं जीता जा सकता चुनाव:सांसद

 

नई दिल्ली। गुजरात में बीजेपी के पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान ने विवादित बयान दिया है। सांसद ने कहा है कि शराब के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता है और इसीलिए बीजेपी ने उन्हें 2009 के लोकसभा चुनाव में शंकर सिंह वाघेला के खिलाफ हारने के लिए भेजा था। सांसद प्रभात सिंह चौहान बीजेपी और एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे वाघेला के खिलाफ चुनाव हारने के लिए भेजा था लेकिन मैं 1,924 वोटों से चुनाव जीत गया। इसके बाद अमूल डेयरी के चेयरमैन राम सिंह परमार ने मेरे खिलाफ 2014 में चुनाव लड़ा, लेकिन मैं फिर से 1.72 लाख वोटों से जीत गया। चौहान ने दावा किया कि उन्हें पंचमहल संसदीय सीट से कोई नहीं हरा सकता है और अगला लोकसभा चुनाव वह 2.5 लाख वोटों से जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि टिकट की चिंता मत करो वह फाइनल है। वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में शराब बांटी गई थी। सांसद ने कहा, ‘मुझे यह नहीं कहना चाहिए लेकिन पहले भी चुनावों में शराब बांटी गई है और बिना शराब बांटे चुनाव नहीं जीता जा सकता है। हालांकि मैं कंठी पहनता हूं और एक भक्त हूं। मैंने आज तक शराब को देखा तक नहीं। ‘