वर्षों से लंबित नामांतरण खोले जाने पर कृषक हुए खुश

जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार द्वारा किसानो एंव ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने हेतु चलाये जा रहें प्रशासन गांवों के संग अभियान -2021 के तहत आज ग्राम पंचायत बरोदा मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे कई ग्रामीणों द्वारा अपने परिजनो की वर्षो पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद से लंबित चल रहे विरासत के नामांतरण एंव कुछ व्यक्तियों द्वारा कृषि भूमी क्रय करने के बाद अपने नाम नामांतरण खुलवाने की प्रार्थना की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वर्षों से लंबित नामांतरण खोले जाने पर कृषक हुए खुश

शिविर प्रभारी दामोदर सिंह ने बताया की राजस्व टीम के जरिए ऐसे कुल 75 नामांतरण मौके पर खुलवाकर स्वीकृत करवाये और कृषको को राहत दिलवाई। इनके अलावा नामातंरण के 75, राजस्व अभिलेख / खातो का शुद्धिकरण के 11, लम्बित राजस्व मुकदमों का निस्तारण 1, सहमति पर सह खातेदारी भूमी का विभाजन के 5, कुल जारी किये गये पटटे 12, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र के पुराने मामले 2, व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति प्रकरण 14, नवीन जॉबकार्ड 32, निःशक्तजन एवं अन्य पात्र व्यक्तियों को रोड़वेज पास 06, पालनहार योजना नवीनीकरण 20, कोरोना टीकाकरण- डोज 11, 30 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की ब्लड सुगर , ब्ल्ड प्रेसर आदि की जॉच 45, पशुओं का टीकाकरण 2400, पशु जिनको कृमिनाशक दवाई पिलाई गई 165, नवीन सहकारिता सदस्य 07, जन आधार के आवेदन / शुद्धिकरण के आवेदन 4, नवीन बिजली कनेक्शन 6, खराब मीटर बदल गये 02, ठीक किये गये हेण्ड पंप 04 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान सीता देवी गुर्जर, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत, कार्यवाहक विकास अधिकारी संजय मोदी, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं सरपंच सचिव मौजूद रहे।