Uniara news (संदीप गुप्ता) उनियारा थाना अंतर्गत दोबढ़िया गांव की एक विवाहिता ने भूल से विषाक्त पदार्थ खा लिया जिसकी उपचार के दौरान टोक चिकित्सालय में मृत्यु हो गई ।हेडकांस्टेबल रतन लाल ने बताया कि मनचेता उर्फ सोना उम्र 20 वर्ष पुत्री बन्ना लाल जाट अपने गांव दोबढ़िया में पियर में ही रह रही थी।
घर पर खेत पर छिड़कने की कुछ दवाई रखी हुई थी जिसको उसने भूलवश खा लिया जिससे वह अचेत हो गई परिजनों ने उसको उनियारा चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां से उसे उपचार के दौरान टोक रैफर कर दिया गया बाद में टोक चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।