विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने श्री श्याम मंदिर की आधारशिला रखी

liyaquat Ali
2 Min Read
कस्बे के कमोदी सरोवर के पास श्रीश्याम बाबा मंदिर निर्माण की आधार शिला रखते हुए परम पूज्य नरोतम दास महाराज, विधायक कन्हैयालाल चाैधरी,पालिकाका अध्यक्ष संतकुमार जैन व अन्य अतििथगण।

Todaraisingh News। श्री श्याम परिवार टोडारायसिंह के तत्वाधान में बुधवार को अर्ध काशी नगरी जगतगुरू शंकराचार्य की जन्मस्थली टोडारायसिंह में श्री श्याम मंदिर का भव्य शिलान्यास भूमि  पूजन कार्यक्रम बस स्टेण्ड के समीप कमोदी सरोवर की पास परम पूज्य नरोतम दास महाराज के पावन सानिध्य में तथा टोडारायसिंह मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी व नगरपालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन तथा श्याम सखा संस्थान परिवार के संरक्षक रघुनन्दन मितल टप्पा व राजू खण्डेलवाल निवाई की उपस्थिति में पंडित शिवचरण व ऋषि शुक्ला के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।

श्याम बाबा मंदिर के पूजन के बाद आज यह चमत्कार देखने को  मिला कि  जो ही प्रथम शिला नींव रखी गई उसी समय इंद्रदेव की मेहरवानी से बरसात करते हुए दर्शन दिए। इस पावन वेला में परम पूज्य नरोतमदास महाराज ने कहा कि  शिला पूजन के दौरान बरसात होना चमत्कार ही है। निर्माण कार्य में प्रथम दानदाता परम पूज्य नरोतम दास महाराज रहे, जिन्होंने 51 हजार की मदद राशि की भेंट की।

इसी प्रकार श्याम सखा संस्थान परिवार की ओर से 11 लाख रूपए तथा विधाक कन्हैयालाल चौ धरी ने 10 लाख एक हजार रूपए तथा पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन की ओर से 51 हजार रूपए मंदिर निर्माण में भेंट किए गए।

कार्यक्रम में  टोंक, निवाई, देई, उनियारा, कोटा आदि शहरों से काफी संख्या में श्याम भक्त मौके पर पहुंचें। श्याम परिवार टोडारायसिंह के संरक्षक रामस्वरूप अग्रवाल नासिरदावाले, रामस्वरूप गुप्ता, अध्यक्ष हनुमान सिंघल, अमित किरोडीवाल, मनोज अग्रवाल डपली, गौरी शंकर पारीक, बंटी सैनी, मनोज गुप्ता, दिनेश साहू, श्याम रावत, सुरेश सैनी, सोहनलाल कुमावत, लोकेश सैन, आयुष किरोडीवाल, रजत टोडवाल, केशव गुप्ता, तोषी तिवाडी, बिट्‌टू झालानी, नवीन कालेडावाले, दिलीप मूमियां, सरदाद कवलजीत सिंह, मानमल अग्रवाल सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.