व्हाट्सएप्प ऑनलाइन स्टैटस (Watsapp Online Status) : व्हाट्सएप वेब (web) और मोबाइल ऐप ( mobile app) पर ऑनलाइन स्टैटस कैसे छुपाएँ

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

व्हाट्सएप मैसेंजर (Watsapp messenger) पूरी दुनिया में व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली एप्पलीकेशन (application) है। चाहे दोस्तों से चैटिंग(chatting) हो, किसी सहकर्मी को कोई ज़रूरी दस्तावेज़ भेजने हों या दोस्तों-रिश्तेदारों को वीडियो कॉल (video call) करनी हो ; व्हाट्सएप मेसेंजर ने हमारे जीवन में ख़ास जगह बना ली है।

इस प्लेटफ़ॉर्म (platform) पर कई दिलचस्प विशेषताएँ हैं, जिनमें से एक है यूज़र (user) का ऑनलाइन स्टैटस ज़ाहिर (to show Watsapp online status) करना।

हालाँकि, कई बार ऐसा होता है कि आप व्हाट्सएप पर नज़र नहीं आना चाहते, यानि आप नहीं चाहते कि किसी और को आपका ऑनलाइन स्टैटस (online status) नज़र आए जब आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हों।


तो अगर आप ऐसी समस्याओं का हल ढूँढ रहे हैं, फिर आप सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल (article) में हम आपको चरणबद्ध-गाइड (stepwise guide) की मदद से समझा रहे हैं कि कैसे आप आसानी से अपना व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टैटस छुपा सकते हैं।

अब ज़्यादा वक़्त न लेते हुए देखते हैं कि आपको क्या करने की ज़रूरत है

आप आसानी से व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन स्टैटस छुपा सकते हैं कुछ आसान चरणों का पालन करते हुए। यह मैसेजिंग ऐप (messaging app) आपको ऐन्ड्रॉइड (Android) और iOS दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर अपना ऑनलाइन स्टैटस छुपाने का विकल्प (option) देता है।

 

आपको बस नीचे दिये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना है 

1. व्हाट्सएप खोलिये।

2. सबसे ऊपर दाहिनी तरफ़ कोने (right corner) में दिये गए तीन खड़े बिन्दुओं (vertical-dots) को क्लिक करके सेटिंग्स पर टैप करिए।

3. iOS यूज़र्स सीधे ही नीचे दिए मेनू ( bottom-menu) से सेटिंग्स् में जा सकते हैं।

4.सेटिंग्स् मेनू में आपको अकाउंट (Account) नज़र आएगा। इस पर क्लिक कीजिए और फिर प्राइवेसी ऑप्शन (privacy option) में जाइए।

4 वहाँ आपको “लास्ट-सीन” (last seen) ऑप्शन मिलेगा।
ऐप में आपको निम्न दो विकल्प दिये गए हैं, जिनमें से आप एक चुन सकते हैं –
(i) — माय कॉन्टेक्ट्स (My Contacts)
(ii) — नोबॉडी (Nobody)
पहला विकल्प केवल आपके कॉन्टेक्ट्स में शामिल लोगों को ही आपका ऑनलाइन स्टैटस् दिखायेगा, जबकि दूसरा विकल्प चुनने से आप किसी को भी ऑनलाइन नज़र नहीं आएँगे।

5. ‘Nobody’ ऑप्शन पर क्लिक कर के व्हाट्सएप मैसेंजर पर आप अपना ऑनलाइन स्टैटस् छुपा सकते हैं।

व्हाट्सएप वेब (WhatApp Web) पर आप एंड्रॉइड ( Android) की तरह ऑनलाइन स्टैटस् नहीं छुपा सकते। फिर भी कुछ क्रोम एक्सटेंशन्स (Chrome-extentions) जो व्हाट्सएप वेब पर आपका ऑनलाइन स्टेटस छुपाने में आपकी मदद करते हैं

। ऐसा ही एक एक्सटेंशन है – WAIncognito. ये एक्सटेंशन कई दिलचस्प विशेषताएँ प्रस्तुत करता है। शुरुआत करते हैं,… व्हाट्सएप वेब पर सन्देशों (messages) और रीड-रिसीप्ट्स (Read receipts) की लास्ट-सीन अपडेट ( Last-seen updated) को टॉगल (toggle) करने में मदद करता है।

आगे बढ़ते हैं,….

इसमें यूज़र्स के लिए सेफ़्टी टाइमआउट (safety-timeout) का विकल्प भी है, जो उनको स्वतः (automatically) ही रीड-रिसीप्ट्स (read-reciepts) भेजने का मौक़ा देता है एक नियत समय के बाद।

यहाँ हम इसके प्रयोग का तरीक़ा बता रहे हैं :

1 .क्रोम वेब स्टोर (Chrome Web Store) में जाइये और WAIncognito सर्च कीजिए।

2 .अपने क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) पर इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल (install) कीजिए।

3 .अब web.whatsapp.com को खोलिए और वहाँ आपको व्हाट्सएप स्टैटस (WhatsApp Status) के ठीक बाद मिलेगा एक 3.incognito ऑप्शन।

4.आप चुन सकते हैं ‘डोंट सेंड लास्ट सीन अप्डेट्स’ (don’t send last seen updates) को मेनू (menu) से और इस तरह ये आसानी से ब्लॉक हो जाएगा। इस एक्सटेंशन को इस्तेमाल करके भी रीड-रिसीप्ट्स को ब्लॉक किया जा सकता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.