उनियारा में टिड्डी दल ने किया फसलों पर हमला ,किसानों ने तालियां एवं पटाखे चलाकर भगाया

locust

Uniara News (संदीप कुमार गुप्ता )। उनियारा के सवाई माधोपुर मार्ग पर जगदीश माली के खेत सहित आसपास के किसानों के खेतों में टिड्डी(locust) दल ने अचानक दोपहर में हमला कर दिया और टिड्डी लाखों की संख्या में आकर खेत में बैठ गयी।ग्वार, रजका,भिंडी की फसल पर आकर बैठ गए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किसानों ने उनको थालियां एवं पटाखे चलाकर भगाने की खूब कोशिश की लेकिन तकरीबन 2 घंटे के बाद वहां से टिड्डीया निकली।जिससे किसानों की खड़ी फसल , सब्जियां को काफी नुकसान पहुंचाकर चली गई ।अचानक हमला देखकर आसपास के किसानों ने काफी देर तक थालियां बजाकर उनको भगाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर बाद वहां से निकले तब तक सब्जियां वगैरह गवार को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे।