केंद्रीय मंत्री ने लगाई रामसा पीर के धोक मांगी देश प्रदेश में खुशहाली की मन्नत

ओम दैया की विशेष रिपोर्ट

पोकरण /जयपुर। बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज आज अपने संसदीय क्षेत्र के नाल, गजनेर, कोलायत, दियातरा, नोखड़ा, बाप में रामदेवरा पैदल यात्रियों के सेवा में लगे लंगरों, सेवा संघो में पहुँचकर पैदल यात्रियों की सेवा में भाग लिया और यात्रियों को सकुशल पैदल यात्रा की शुभकामनाएं दी । केंद्रीय मंत्री ने बाबा रामदेव को सामाजिक सौहार्द का प्रतीक ओर हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया ।

केंद्रीय मंत्री ने लगाई रामसा पीर के धोक मांगी देश प्रदेश में खुशहाली की मन्नत


केंद्रीय मंत्री ने बाबा रामदेव सेवा समिति, नई दिल्ली के लष्मीपति भूतोडिय, मोतीलाल सेठिया सहित 72 सदस्यों के सेवा संकल्प को अतुलनीय बताया ।

केंद्रीय मंत्री ने लगाई रामसा पीर के धोक मांगी देश प्रदेश में खुशहाली की मन्नत


केन्द्रीय मंत्री महोदय ने समिति द्वारा नोखड़ा केम्प में फल- जूस, गर्म दूध, चाय, कॉफी वितरित की । बीकानेर सांसद मंत्र ने रामदेव सेवा समिति, साले की होली ने भाप केम्प मे , तरुण सेवा समिति, भीनासर द्वारा सांखला फांटा पंडाल में, नव युवक मण्डल, रानीबाजार के दियातरा भंडरा में पहुचकर पद यात्रियों से मिले ।


ततपश्चात केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रामदेवरा मन्दिर पहुंच कर बाबा रामदेव (रामसा पीर) के समाधि के धोक लगाई साथ ही डालीबाई मन्दिर के दर्शन किये एवं जूनी बावड़ी को नमन किया ।


अर्जुनराम मेंघवाल के साथ जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष किशना राम गोदारा, C R चौधरी, मोहन लाल लोयगी किशन डागा, जैसलमेर जिलाध्यक्ष जुगल किषोर व्यास, रामदेवरा मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह तंवर, निजी सचिव तेजाराम मेघवाल साथ रहे ।