मोदी पर ट्वीट करना इस महिला कांग्रेस नेता को पडा भारी

 

मुकदमा हुआ दर्ज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कांग्रेस की पूर्व
सांसद और कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना के खिलाफ
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है।

क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि विवेकखंड निवासी अधिवक्ता
सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर पर मंगलवार को दिव्या के खिलाफ देशद्रोह व
आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी
गई है।

अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर के मुताबिक नई दिल्ली की दिव्या ने
सोमवार दोपहर पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया था।
इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर इसकी कड़ी निंदा
की है। अधिवक्ता का कहना है कि इस ट्वीट से पीएम व भारत सरकार के प्रति
देशवासियों में घृणा व अवमानना की भावना पैदा करने की कोशिश की गई।
यह पहला मौका नहीं है जब दिव्या ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट किया हो।
पिछले मंगलवार को भी दिव्या ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते
हुए उनकी शिक्षा पर सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के हेड को
उस दौरान भी ट्विटर पर ट्रोल होना पड़ा था। उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया
देते हुए लोगों ने वीडियो को ही अधूरा और फर्जी करार दे दिया था।