जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थिति दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास के अजमेर से दिल्ली की तरफ जा रहे एक ट्रेलर काअचानक धमाके के साथ टायर फट गया । जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर टोल प्लाजा के बूथ को टक्कर मारते हुए एक पिक अप को भी टक्कर मारी हादसे में बूथ पर पर्ची काटने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसको हाईवे एंबुलेंस की सहायता से कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उसे छुट्टी दे दी गई । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दौलतपुरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया । दौलतपुरा चौकी के हेड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि निवासी नसीराबाद अजमेर गणपतलाल ट्रेलर में अजमेर से जेसीबी भरकर दिल्ली ले जा रहा था। इसी दौरान दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास पहुंचा ही था और अचानक टायर फट गया जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर टोल पर बने एक बूथ को टक्कर मारते हुए पर्ची कटाने खड़ी एक पिकअप को भी टक्कर मार दी । वही बूथ मेंबैठा मानपुरा माचेड़ी निवासी राकेश कुमार शर्मा घायल हो गया। गनीमत ये रही की गर्मी होने के कारण यहाँ अन्य लोग नही खड़े थे वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था । वही घटना की सूचना मिलने के बाददौलतपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासतलिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबीकतार लग गई । जहां पुलिस ने हाईवे क्रेन की सहायता से ट्रेलर को साइड में खड़ा करवा कर यातायात सुचारु करवाया।
Related Articles
विजय बारेठ एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोनीत
जहाजपुर (आज़ाद नेब) भाजपा जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा पूरणमल डीडवानिया ने विधायक गोपीचंद मीणा की अनुशंसा पर विजय कुमार बारेठ को एससी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। बारेठ पूर्व एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राधेश्याम बारेठ के सुपुत्र हैं। तकरीबन 2 सप्ताह पहले जहाजपुर एसी मोर्चा नगर अध्यक्ष की घोषणा हो गई […]
कल्याण मटका में आज शाम और रात ?
Kalyan Matka Satta :कल्याण मटका एक तरह का सट्टा है जो जुए की तरह खेला जाता है इसके लिए कई तरह के ऐप उपलब्ध हैं हालांकि भारत में सट्टा या जुआ पूरी तरह से गैरकानूनी है लेकिन कानून से बचकर इस गेम को खेला जाता है। पहले इस गेम को ऑफलाइन खेला जाता था लेकिन […]
शाला परिसर में की सफाई,विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित
प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत,जनप्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने किया श्रमदान मेंदवास । फागी उपखंड क्षेत्र मैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंदवास परिसर में स्थानीय सरपंच श्रीमती ममता देवी गुर्जर की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत के दौरान उपसरपंच बनवारी लाल […]