त्रिपुरा में 296 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त, कुल 26359 संक्रमित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

अगरतला (हि.स.)। त्रिपुरा में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 296 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26359 हो गई है।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 504 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल 20573 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। कुल 5480 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। अब तक 283 मरीजों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 03 और मरीजों का निधन हुआ है। राज्य में एक्टिव मामले 20.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वाले 78 फीसद है। अब तक राज्य में 98117 लोगों की जांच हुई है। राज्य में मरीजों की औसत वृद्धि दर 1.3 फीसद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम