ट्रेक्टर- ट्रोली व मोटरसाइकिल के टक्कर

dainikreporters.com

 

निवाई । (विनोद सांखला) निवाई के सीताराम जयसवाल  का शिवदासपूरा टोल के आगे चाकसू रोड़ पर कुम्हारों की ढाणी के पास टैक्टर ट्रोली की टक्कर से सीताराम जयसवाल घायल हो गया व सीताराम की पत्नी की बुरी तरह घायल हो गई। सीताराम जयसवाल का व उसकी पत्नी का महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में इलाज जारी है । सूचना पर निवाई से परिजन पहुँचे । बताया जा रहा है कि घटना रविवार की रात 9 बजे की है । मामले की जांच शिवदासपुरा थाना पुलिस कर रही है ।