टोंक – अधिकारी आमजन से जुडी समस्याओं को गम्भीरता से ले – के.के.शर्मा

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News / Dainik reporter : टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (Tonk District Collector KK Sharma) की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार

(Collectorate auditorium) में मंडे मीटिंग आयेाजित (Monday meeting held) हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आमजन से जुडी समस्याओं को

गम्भीरता से ले। जनहित (Public interest) से जुडी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के समाधान में देरी न करें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए

विभिन्न विभागों से सम्बंधित जिन मुद्दों पर चर्चा की जाती है उनका समाधान आगामी बैठक से पूर्व कर दिया जाए।  जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक महेश

कुमार शर्मा को डीएपी एवं यूरिया की आगामी दिनों में किसानो की ओर से मांग को देखते हुए पर्याप्त उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ अशोक कुमार यादव को

कहा कि स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करें। जिले के सभी विद्यालयों में मच्छरों से होने वाली बीमारियों एवं बचाव के संबंध में

प्रार्थना सभा के दौरान बताया जाए।  बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवीलाल आर्य ने बताया कि जिले में सडकों के पेचवर्क का कार्य 30 नवम्बर

तक पूर्ण कर लिए जाऐंगे। जिला कलेक्टर ने देवली-रामथला सडक मार्ग पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेस्ट मेटेरियल सडक पर एकत्रित करने के

कारण बारिश के दौरान पानी निकासी नहीं होंने के कारण 1.6 किलोमीटर की सडके क्षतिग्रसत होने की गम्भीरता से लिया। उन्हेांने आगामी बैठक में रीको के क्षेत्रीय

प्रबन्धक को बुलवाने के निर्देश दिए।  जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 नवम्बर को देश

के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मेरा गांव-मेरा गौरव को सभी विद्यालयों में बेहतर ढंग से आयेाजित करने के

निर्देश दिए।  जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त किशन लाल मीणा को नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए।

उन्होनंे कहा कि बिना स्वीकृति के नगर परिषद क्षेत्र में होर्डिंग्स बैनर नहीं लगे इसकी सुनिश्चितता की जाए।  बैठक में एडीएम सुखराम खोखर, सीईओ नवनीत कुमार,

कोषाधिकारी रामावतार शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलदाय राजसिंह, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम जे.के.मिश्रा, डीटीओ सज्जन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी

मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.