टोंक । विधायक अजीत सिंह मेहता ने शनिवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में चल रही वर्कशॉप ऑन प्रिजर्वेशन एंड कंजर्वेशन ऑफ मैन्यूस्क्रिप्ट का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक मेहता की धर्मपत्नी निर्मला मेहता, विनय चोपड़ा, मोनिका , भाजपा शहर महामंत्री राम अवतार धाभाई भी साथ थे।
विधायक मेहता ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहां कि टोंक में इस तरह के नवाचार होना बड़े गर्व की बात है मेहता ने संस्थान के निदेशक सोलत खान एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में दुर्लभ ग्रंथों के रख रखाव का जो नायाब काम किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है।
इस अवसर पर निदेशक सोलत अली खान ने मुख्यमंत्री द्वारा संस्थान को 24 करोड रुपए का बजट स्वीकृत कराने के लिए विधायक अजीत सिंह मेहता का आभार व्यक्त किया।