टोंक : इंटरनेट सेवा पर रोक ,धारा 144 लागू ,प्रशासन ने शांति व सौहार्द्र की अपील

liyaquat Ali
3 Min Read
?

Tonk News / Dainik reporter : अयोध्या के फैसले (Ayodhya verdict) को लेकर शनिवार को टोंक जिला मुख्यालय (Tonk District Headquarters) पर

सुबह से ही पूरे टोंक शहर सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क रहा है और पुलिस बल की मुस्तैदी के चलते पूरे जिले में शांतिपूर्र्वक व सौहार्द्रपूर्वक माहौल रहा।

जिला मुख्यालय पर अयोध्या के फैसले के आने पर शनिवार को जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (District Collector KK Sharma) ने इंटरनेट सेवा रोक (Internet

service ban) और धारा 144लागू (Section 144 applied)लगा दी । जिला मुख्यालय पर अयोध्या के फैसले के आने पर शनिवार को जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू  (Tonk SP Adarsh ​​Sidhu)के साथ पुलिस बल ने टोंक शहर में फ्लेग मार्च किया और पूरी निगरानी। वही जिला कलेक्टर के.के.शर्मा व

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (Additional Superintendent of Police Vipin Sharma) ने निर्वाचन कार्यालय के बाहर

बालकनी में बैठकर पूरे शहर पर निगरानी रखी और पूरे टोंक शहर में चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

दरअसल अयोध्या विवाद मामलें पर फैसला आने से पहले जहां देश  में सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा तो राजस्थान की टोंक जिलें की पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट हो

चुकी थी और इसी को लेकर टोंक पुलिस की और से आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए षहर के गणमान्य व सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग पर आपसी सद्भावना व

सौहाद्र बनाये रखने की अपील भी की थी। अयोध्या केंस मामलें पर फैसला आने के बाद टोंक जिला कलेक्टर किषोर कुमार व टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श ने पुलिस जवानों के

साथ शहर में फ्लेंग मार्च निकालकर शहरवासियों से अपील की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी सम्मान करें और किसी भी प्रकार की अपवाहों पर ध्यान नही दे और ना ही

फैसला आने के बाद सोषल मिडिया पर कोई गलत पोस्ट डाली जाये। अयोध्या मामलें पर फैसला आने से पहले टोंक पुलिस पूरी तरह मुष्तैद हो चुकी थी और टोंक पुलिस

अधीक्षक आदर्श सिधु ने सभी पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा था और जिलें के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाले के आदेष भी दे दिये थे और टोंक

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने सभी जिलेंवासिंयो से अपील की है कि सभी शंति बनाये रखे। षहर में फ्लैग मार्च निकाले के दौरान टोंक एसडीएम टोंक वृताधिकारी सौरभ

तिवाडी पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर शर्मा पुरानी टोंक थानाधिकारी सत्येन्द्र नेगी सदर थानाधिकारी छोटे लाल मीणा सहित पुलिस के जवान

उपस्थित थे।

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.