
सीआईएसएफ परिसर में आयोजित होगा दीक्षान्त समारोह
Deoli News/Dainik Reporter : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) आरटीसी में गुरुवार को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Police Costeble) प्रथम बैच के 929 आरक्षक प्रशिक्षाणार्थी का दीक्षान्त समारोह (Convocation) आयोजित होगा।
इस दौरान राजस्थान पुलिस एकेडमी के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG Police) हेमंत प्रियदर्शी मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान पुलिस के जवानों को देश सेवा (Service to nation) की शपथ लेंगे।
केन्द्र के प्राचार्य व डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी परेड़ की सलामी लेंगे। इस दौरान आरक्षकों को देशसेवा, कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में प्रशिक्षाणार्थी आरक्षक विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।