टोडारायसिंह उपखंड अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों पर हमला करने वालों को पुलिस ने किया पांच आरोपियों गिरफ्तार साथ में डिजायर कार को जप्त

liyaquat Ali
2 Min Read
Todaraisingh News । टोडारायसिंह अवैध बजरी खनन माफियाओं द्वारा गत दिवस को उपखंड अधिकारी एवं राजस्व कर्मियों पर हमला करने एवं सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करने के दर्ज मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट डिजायर का कार को जप्त किया है ।
उप पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ एवं पुलिस थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात्रि को उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल मय राजस्व कर्मियों के साथ अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त पर थे दौरान गश्त बजरी माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी नंबर आरजे 26यू ए 1222 एवं आरजे 26 यू ए  0961 पर जिसमें उपखंड अधिकारी चेतीवाल बैठे हुए थे उक्त वाहन को अजरू पुत्र बशीर मोहम्मद व 7-8 अन्य व्यक्तियों ने हमला कर  क्षतिग्रस्त कर दिया था ।
जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा पुलिस में धारा 146 ,353 ,3 पीडीपी पी एक्ट वे अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करवाया था जिसका उप पुलिस अधीक्षक राठौड़ द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है   जिसमें उप पुलिस अधीक्षक राठोड़ ने अलग-अलग चार टीमों का गठन कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी ।
जिसमें आरोपी सद्दाम पुत्र अब्दुल रशीद राठौड़, नजरु पुत्र बशीर मोहम्मद, जावेद पुत्र अब्दुल गफूर, दाऊद पुत्र रईस अहमद सभी जाति देशवाली निवासी टोडारायसिंह वह इस्माइल पुत्र इब्राहिम निवासी बोरखंडी थाना पीपलू को गुरुवार बाद अनुसंधान गिरफ्तार कर लिया उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर नंबर आरजे 29 सीबी 055 को जप्त किया गया उप अधीक्षक राठौड़ ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है ।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.