टोडारायसिंह पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्यवाही, 1 ट्रेक्टर, 1 कार, 1 मोटरसाईकिल जब्त- पांच गिरफ्तार

liyaquat Ali
3 Min Read

Todaraisingh News/ लियाक़त अली। बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना टोडारायसिंह ने रात्रि गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी परिवहन के दौरान रैकी करने वाले 1 ट्रेक्टर, 1 कार, 1 मोटरसाईकिल जप्त कर 5 जनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में एवं राज्य सरकार के आदेशानुसार बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा, पुलिस उप अधीक्षक वृत मालपुरा के निर्देशानुसार थानाधिकारी अमरसिंह ने एएसआई करणसिह मय कांस्टेबल सीताराम, होमगार्उ नोरत, बोलेरा चालक श्योजीराम ने रात्रि गश्त के दौरान बस्सी तिराहा पर रोड के किनारे एक मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर न. आरजे 26 एसएम 4859 खडी मिली, जहां दो व्यक्ति खडे थे जो रात्रि को अवैध खनन की रैकिंग करते हुए पाएं गए, जिस पर मुकेश पुत्र ग्यारसीलाल जाति माली उम्र 30 साल निवासी बस्सी थाना टोडारायसिह, बन्नालाल पुत्र रामचन्द्र जाति माली उम्र 34 साल निवासी रेलवे स्टेशन कालोनी टोडारायसिह को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल जब्त की।

इसके बाद रात्रि 2.25 बजे पर आमसागर रोड पर सामने एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी आता हुआ मिला जो बनास से बजरी भरने जा रहा था, जिसके चालक का नाम नन्दराम पुत्र रामलाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी सनोदिया थाना टोडारायसिह हाल लाडपुरा कालोनी टोडारायसिंह का होना बताया, जिसको गिरफ्तार कर ट्रेक्टर बिना नम्बरी को जप्त किया गया। वहां से रवाना होकर गस्त करता हुआ दल बुढा पोल होता हुआ एसबीआई बैंक की तरफ जा रहा था कि सामने एक कार स्वीफट डिजायर न. आरजे 14 टीबी 9373 आती हुई मिली, जो पुलिस की जीप को देखकर चालक बडी तेज गति से वापस घुमाने लगा जिस पर बजरी रेकिंग का शक होने पर रुकवाया जाकर स्वीफ्ट में बैठे व्यक्तियो मेंं विष्णु पुत्र चतुर्भुज जाति जाट उम्र 26 साल निवासी मोरडी थाना फागी जिला जयपुर ग्रामीण, शंकरलाल पुत्र प्रहलाद जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी गोलाहेडा थाना टोडारायसिह को गिरफतार किया गया व कार स्वीफ्ट जप्त की गई । भविष्य में भी अवैध बजरी खनन/परिवहन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.