Todaraisingh news । नगरपालिका मण्डल की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन की अध्यक्षता में सरकारी गाइडलाइन की पालना में आयोजित की गई। बैठक में कुछ बिंदुओं को लेकर पक्ष व विपक्ष के पार्षदों में नोकझोक हुई, सभी बिंदुओं पर आम सहमति के साथ अनुमोदन किया गया। शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे पालिका मण्डल की बैठक के शुरूआत में अधिशासी अधिकारी भरतलाल मीणा ने सर्वप्रथम प्रथम बिंदु पर चर्चा के लिए सदनपटल पर रखा, अध्यक्ष संतकुमार जैन ने बताया कि नगरपािलका में गत दो साल पूर्व लगे सफाईकर्मियों को फिक्सेशन करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर पार्षदों ने सर्व सम्मति से पािरत करते हुए सभी सफाईकर्मियों का फिक्सेशन करने का अनुमोदन किया। इस पर सफाई कर्मी ओमप्रकाश माली की पदोन्नति कर ड्राइवर करने का प्रस्ताव पर पार्षद जहूर भाई ने सरकारी परिपत्र दिखाते हुए कहा कि कार्मिक का पदनाम बदल रहा है, ऐसे में पालिका मण्डल नहीं कर सकते है, इस पर पालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन ने कहा कि मण्डल की साधारण सभा की बैठक में अनुमोदन के बाद किया जा सकता है। नगरपालिका क्षेत्र में स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे जारी करने के लिए पत्रावलियों पर विचार विमर्श कर नवीनीकरण करने की शुल्क पर विचार किया गया। सहवरण पार्षद जहूरभाई ने कहा कि नवीनीकरण शुल्क बढ़ाने से किसी गरीब को आर्थिक भार बढ़ेगा, इसलिए पूर्व में निर्धारित शुल्क ही रखी जाए, ताकि गरीब व्यक्ति भी नवीनीकरण करवा सके। पूर्व में पांच सौ रूपए नवीनीकरण शुल्क रखी गई थी। सदन पटल पर एजेंड के िबंदु संख्या तीन पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष संतकुमार जैन ने बताया कि अब तक िकए गए विकास कार्याे का भुगतान योग्य राशि पालिका के पास उपलब्ध है, सभी का भुगतान कर दिया जाएगा तथा नये विकास कार्यो का भी अनुमानित मान कर प्रस्ताव लिया जा रहा है, मण्डल को उम्मीद है की राज्य सरकार से विकास कार्यो के लिए राशि आवंटित की जाएगी तथा पालिका भी इसके लिए तैयार है। सदन में सभी प्रस्तावों का अनुमाेदन करते हुए कहा कि कस्बे िवकास में बाधक नहीं बनना चाहिए। वार्ड 17 पार्षद फरजान बानो ने वार्ड में सामुदायक भवन निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा। बैठक मंे राज्य सरकार के निर्देश पर कस्बे में पत्रकारों को रियायती दर पर जयपुर रोड पर इस्सार पेट्रोल पम्प के पीछे भूखण्ड में आवंटित किए जाने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार गािडया लुहारों के भी भूखण्ड के लिए प्रस्ताव पािरत किया गया। बैठक में केकड़ी रोड पर द्वार बनाया गया है जिसका नामकरण करने पर अध्यक्ष ने महाराणा प्रताप द्वार करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है तथा दीन दयाल वािटका से खाल का ढाबा तक रोड चौडा करने का प्रस्ताव भी पारित किया। इसी प्रकार पालिका में नामन्तकरण, हस्तानांतरण, भूखण्ड विभाजन, भवन निर्माण स्वीकृित की पत्रावलियों का सर्व सम्मति से पािरत किया गया। बैठक में कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के िलए वार्ड 1 से 20 तक शििवर आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया। सभी पार्षदों ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में अतिक्रमण हटाया जाए।