टोडारायसिंह मुस्लिम महासभा ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित

liyaquat Ali
2 Min Read

Todaraisingh News/ लियाक़त अली ।मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष शबीर मोहम्मद के निर्देश तथा जिला सचिव साजिद खान की सहमति पर ब्लॉक अध्यक्ष टोडारायसिंह शाहरूख खान पटेल ने ब्लॉक की कार्यकािरणी का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी का गठन किया तथा सभी पदाधिकारियों का दस्तारबंदी कर फूल मालाओ से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष सरदार अली गहलोत, पूर्व पार्षद व पूर्व अध्यक्ष जहुरभाई, बाबू खां पटेल, पप्पू खां पटेल, इमरान खान लखारा, मास्टर रईस राठौड, उस्मान गौड हमीद मंसूरी, शाकिर भाई, जावेद अहमद सहित बडी संख्या में मुस्लिम युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के पूर्व अध्यक्ष जहूर भाई ने कहा के संस्था मुस्लिम महासभा को अपने शलोगन के साथ कार्य करने होंगे। जिसमें शिक्षा, सहयोग, प्रगति व समर्पण की भावना शामिल हो। उन्होंने कहा कि समाज के उस तपके के साथ कार्य करो जो वंचित रह रहा है।

ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा िक दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम से भी बच्चों को जोडना होगा तब ही समाज मुख्य धारा से जुड पाएगा। साथ ही महासभा एकता का राज चलेगा, हिंदु मस्लिम साथ चलेगा के नारे के साथ सभी भाइयों को साथ मिलकर समाज व देश काे आगे बढाने पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला सचिव साजिद खान, अध्यक्ष शाहरूख पटेल ने भी एकता का संदेश देते हुए विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर रईस राठौड ने किया। कार्यकािरणी में ब्लॉक उपाध्यक्ष मलिक खान मंसूरी, महामंत्री खालिद अंसारी, मंत्री बदरूदीन राठोड, रिजवान अहमद, महासचिव असरार अहमदर अंसारी, सचिव मोहम्मद शाहिद अंसारी, निजामुदीन गौड, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सद्दीक देशवाली, प्रवक्ता हम्मद अकरम अंसारी तथा मीिडया प्रभारी अब्दुल हमीद रंगरेज को शामिल किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770