टोडारायसिंह में पण्डित दीनदयाल जयंती मनाई

liyaquat Ali
1 Min Read

Todaraisingh News। जनसंघ के संस्थापक एवं प्रखर विचारक पण्डित दीन दयाल की जयंती के अवसर पर कस्बे के दीनदयाल वािटका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने उनकी जीवनी व संस्मरण के बारे में बताया कि हम सभी को उनके जीवन से शिक्षा लेकर उनके बताए आदर्शो पर चलने व वर्तमान में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलकर विरोध करने व सभी को एकजुट रहकर कार्य करने का संदेश दिया।

नगरपालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने तथा उनके सपने के भारत को साकार करना होगा। कार्यक्रम में मोर मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर ने भी पं. दीन दयाल के आदर्शो पर चलने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष करूणानिधि शर्मा, महामंत्री प्रहलाद चांवला, दिनेश शर्मा, पार्षद सत्यनारायण, रामराज धाकड़, पूर्व पार्षद अनुराग शर्मा, विठठल भाई पाटीदार, दौलत सैनी, जगदीश शर्मा, सीताराम अजमेरा, अशोक अजमेरा, अशोक कासलीवाल, बाबूलाल अजमेरा, कैलाश भारद्वाज, विष्णु स्वामी, अर्जुन वर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770