
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तीन नकबजनी व वाहन चोंर को पकडे हैं । गिरोह के तीन सदस्यों की निशानदेही पर 11 दुपाहिया वाहन, लूट व नकबजनी के 14 मोबाइल , लेपटॉप सहित अन्य सामान बरामद कियह्य है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने पूछताछ में एक डेढ दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदाते करना कबूला हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता का कहना हैं कि गिरफ्तार आरोपी सोहिल उर्फ भल्ला निवासी मनोहरपुर जिला जयपुर हाल शास्त्रीनगर , अरशद उर्फ इरफान निवासी सवाई माधोपुर हाल भट्टा बस्ती व शाहरुक उर्फ मोटा निवासी अजमेर हाल शास्त्रीनगर है जिनकी उम्र 19-20 की है।
इन लोगों ने पूछताछ में विश्वकर्मा, मुरलीपुरा, बनीपार्क, शास्त्रीनगर , भट्टा बस्ती, माणकचौक, रामगंज, लालकोठी, विधाधर नगर , सदर,झोटवाड़ा , सिन्धी कैंप सहित अन्य थाना इलाकों में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदात की करीब 15-20 वारदातों को अन्जाम देना कबूला है।
गिरफ्तार आरोपी विभिन्न थाना इलाकों में गिरोह बनाकर बाइक चुराते है और उसकी चोरी की बाइक पर बैठ करके पैदल चलते राहगीरों से मोबाइल फोन पर झपट्टा मारकर छीनते । वहीं रात्रि में सूने मकानों के ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदात करते है।
इन पुलिसकर्मियों का रहा विशेष योगदान
थानाधिकारी कमल किशोर सुथार ने बताया कि नकबजनी व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कके आरोपियों को पकडऩे में एसआई राजेन्द्र प्रसाद, विजेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह , हैड़ कास्टेबल नानकराम, नरेश सिंह,कास्टेबल भजनाराम, कानाराम, दयाराम, महेन्द्र सिंह , हरिसिंह , सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा है।