राजस्थान वक्फ बोर्ड का गठन की प्रक्रिया मे तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फाइल फ़ोटो - ऑफिस , वक्फ बोर्ड राजस्थान

Jaipur News/ अशफाक कायमखानी।।राजस्थान वक्फ बोर्ड के गठन की प्रक्रिया के तहत पांच सदस्यों की चुनावी प्रक्रिया के तहत आये नामांकन पत्रो के मुताबिक सांसद, विधायक व बार कोंसिल मे से चयनित होने वाले सदस्यों मे मात्र एक एक नाम नामांकन केवल नामजदगी के लिये आने व जांच के बाद नामांकन सही पाये जाने पर बार कोंसिल सदस्य के तौर पर सैयद शाहिद हसन पुत्र फारुक हसन, सांसद कोटे मे अश्क अली पुत्र सद्दीक अली व विधायक कोटे से रफीक खान पुत्र छोटू खा निर्विरोध सदस्य चुने जाना तय है।

इसके अलावा मुतवल्ली कोटे से दो सदस्यों के चुने जाने के लिये दो से अधिक नामांकन आने व जांच मे सही पाये जाने से उनके मध्य चुनाव होगा। मुतवल्ली कोटे से जयपुर के फसीऊद्दीन, जोधपुर को मोहम्मद सद्दीक, जयपुर के मोहम्मद शौकत कुरेशी, अजमेर के मोहम्मद यूसुफ, भीलवाड़ा के शब्बीर अहमद व जयपुर के उसमान कुरेशी के मध्य चुनाव होगा।

निर्विरोध चुने गये तीन सदस्यों व मुतवल्ली कोटे से चुनाव होकर जीतकर आने वाले दो सदस्यों को देखते हुये लगता है कि सरकार द्वारा मनोनीत होने वाले तीन सदस्यों मे धार्मिक विद्वान, शिया धर्मगुरु व सामाजिक वर्कर मे से दो महिला सदस्य निश्चित होगी एवं एक अन्य सदस्य के तौर पर सरकारी अधिकारी मनोनीत होगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम