
अलीगढ़ में मानस मण्डल द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ
अलीगढ़,(शिवराज मीना)। कस्बे में शारदीय नवरात्रा स्थापना के अवसर पर ग्राम पंचायत व मानस मण्डल अलीगढ़ रामपुरा की ओर से दस द्विवसीय दशहरा एवं पशु मेले का बुधवार रात्रि से रामतलाई बालाजी स्थित दशहरा मैदान में रामलीला मंचन का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम मानस मण्डल रामपुरा अलीगढ़ द्वारा नो दिनों तक की जाने वाली रामलीला मंचन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ गजानंद जाँगिड़ , कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उनियारा तहसीलदार गजानंद जाँगिड़ व अध्यक्षता कर रहे अलीगढ़ थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। जिससे अपने जीवन में आने वाली हर मनोकामना पूर्ण हो सकेगी। साथ ही थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने उपस्थित आमजन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की।
रामलीला शुभारंभ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अलीगढ़ सरपंच भगवान सहाय शर्मा (वैद्य) ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी अतिथियों का आभार जताया। दशहरा कमेटी पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दशहरा एवं पशु मेला कमेटी के सह-संयोजक हनुमान माहुर, श्रीराम मानस मण्ड़ल रामपुरा अध्यक्ष अशोक टंकारिया , श्रीराम मानस मण्ड़ल संयोजक घासीलाल टेलर , मानस मण्डल मंच संचालक रमेशचंद गौतम , सरंक्षक महावीर भांगडोल्या , सूर्यकिरण गौत्तम , वार्ड पंच राजूलाल बैरवा , सुरभि त्रिपाठी , शंकरलाल सैनी , जाकिर खान व अलीगढ़ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पदेन सचिव धीरज कुमार मीना सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
इसके बाद मानस मण्ड़ल द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें इन्द्र का सिंहासन डोलायमान होना, शंकर भगवान द्वारा पार्वती को कथा सुनाना सहित अन्य प्रसंगों का मंचन किया गया। कानून व्यवस्था के लिए अलीगढ़ थाना पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।