दूनी/देवली(हरिशंकर माली)। देवली उपखण्ड के दूनी कस्बे के रामस्नेही सम्प्रदाय रामद्वारा में दूनी तहसील पारीक समाज की बेठक जिला पर्यवेक्षक मदनलाल नटवाडा के सानिध्य में हुई। जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर सेवानिर्वत अध्यापक दशरथलाल पारीक को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया। प्रचार मंत्री अजय पारीक ने बताया कि तहसील के दूनी, आवां, घाड, बंथली, बनेडिया चारणान सहित पारीक समाज के लोगो की बैठक हुई। जिसमें सामाजिक कार्यक्रमो में सहयोग पर विचार व्यक्त हुए। इस दौरान कार्यकारिणी में सर्वसहमति से अध्यक्ष दशरथलाल पारीक, कोषाघ्यक्ष रामकरण पारीक, संगठन मंत्री राजेश पारीक, सहसयोजक केलाश पारीक, कमलेश पारीक, राधेश्याम पारीक को नियुक्त किया गया। इस दौरान समाज के सत्यनारायण पारीक, किशन मुरारी पारीक, जुगल किशोर पारीक, बुद्धि प्रकाश पारीक उपस्थित थे।
Related Articles
पांच सितम्बर से शुरू होने वाले चौदहवीं विधानसभा के ग्यारहवें सत्र के लिए सामान्य- व्यस्थाऐं पुख्ता करने के निर्देश
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के पांच सितम्बर से शुरू होने वाले चौदहवीं विधानसभा के ग्यारहवें सत्र के लिए सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में यहॉं विधानसभा में बैठक कर उनकी समीक्षा की गई । विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामान्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों से आये […]
जहाजपुर:प्रशासन की अनदेखी खनन माफियाओं का बोलबाला
Jahazpur News(आज़ाद नेब) प्रशासन की अनदेखी के चलते खनन माफिया खुलेआम पहाड़ी को खोद कर ट्रैक्टरों के माध्यम से सरेआम सरकारी दफ्तरों के बाहर से गुजरते दिखाई देते नजर आये। मामला रावतखेड़ा गांव के पास है जहां पर खनन माफिया दिनदहाड़े जेसीबी से खुदाई कर ट्रैक्टरों के माध्यम से सरकारी दफ्तरों के सामने से दिनभर […]
वाटर पॉइंटों से व्यर्थ बहता हजारों लीटर पानी, छः दिनों से प्यासें ग्रामीण
जहाजपुर(आज़ाद नेब) क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी को तरस रहे हैं। वहीं चंबल परियोजना द्वारा लगाए गए वाटर पॉइंट में वॉल/टोंटी नहीं लगाने की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा रहा है। यह मामला जहाजपुर क्षेत्र के आमल्दा ग्राम में लगे चंबल परियोजना के वाटर […]