मत्स्य पालकों ने विकास अधिकारी पर लगाया टेंडर प्रक्रिया में मनमानी का आरोप, दिया ज्ञापन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) । पंचायत समिति क्षेत्र के तकरीबन 18 तालाबों की मत्स्य पालन की टेंडर प्रक्रिया हर साल की तरह इस साल भी होनी थी। काफी वक्त बीत जाने के बाद भी यह प्रक्रिया नहीं होने की वजह से मछली पालकों ने विधायक गोपीचंद मीणा को कार्यवाहक विकास अधिकारी संजय मोदी की कार्यशैली एवं मनमाने तरीके को लेकर ज्ञापन दिया।

मत्स्य पालकों द्वारा विधायक मीणा को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया में मनमानी करने एवं अपने चहेते ठेकेदारों को बिना टेंडर प्रक्रिया के तालाब दें दिया जाकर अन्य तालाबों की टेंडर प्रक्रिया में हो रही अनियमितता की जा रही है।

स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मत्स्य पालकों ने ज्ञापन देकर अवगत कराया कि तालाबों की टेंडर प्रक्रिया में धांधली विकास अधिकारी द्वारा की जा रही है उक्त प्रकरण की जांच के लिए जिला कलेक्टर से अवगत करवाया है।

पंचायत समिति कार्यवाहक विकास अधिकारी संजय मोदी का कहना है कि पूर्व में हुई टेंडर प्रक्रिया में कुछ तालाब ऐड नहीं होने की वजह से टेंडर प्रक्रिया निरस्त की गई थी अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया निकाली जाएगी।

गौरतलब है कि इस वर्ष पंचायत समिति क्षेत्र के 18 तालाबों के मत्स्य पालन से संबंधित टेंडर होने थे जिनमें नाराणा बावड़ी, जवान सागर, नेगेडिया गुड्डा, भरणी कला, गेसूला, पचानपुरा गुड्डा, काकड़ा आमल्दा, तस्वारिया बावड़ी, मूल सागर पंडेर, खातोला कुराडिया, भवानीपुरा सरसिया, मायला पोलिया, आगरिया पंडेर, खातोला, गणेशपुरा, खैरूणा, रतनपुरा मनोहरपुरा तालाब शामिल थे।

ज्ञापन देने वालों में ब्रह्म प्रकाश, तकदीर मीना, आजाद मीना, भंवर लाल, हरि सिंह सहित अन्य मछली पालक मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.