टोंक (रोशन शर्मा)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग टोंक के कर्मचारी अब जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल बोर्ड बनाने के विरोध में लामबंद होने लगे हैं। जिन्होंने बुधवार को प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम अधिशाषी अभियंता राजेश गोयल को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा हैं कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल बोर्ड बनाया गया तो कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए धरना, प्रदर्शन,रैली,अनशन,सामूहिक अवकाश,महापड़ाव सहित जल सप्लाई को बाधित किये जाने जैेस आन्दोलन किये जावेंगे।
तकनीकी कर्मचारी महासंघ शाखा टोंक के अध्यक्ष एवं संयोजक संघर्ष समिति टोंक के रोहिताश्व कुमावत ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग को जल बोर्ड बनाने के विरोध में जलदाय विभाग के सभी कर्मचारी संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक जगदीश नारायण वृत टोंक की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति ने ‘‘जल बोर्ड’’ के गठन के विरोधस्वरूप अधीक्षण अभियन्ता टोंक को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें राज्य सरकार से मांग की हैं कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग में ‘‘जल बोर्ड’ का गठन नहीं किया जावे । यदि राज्य सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा ‘‘जलप्रदाय एवं मलवहन बोर्ड’’ बनाया गया तो संयुक्त संघर्ष समिति आन्दोलन करेगी।
जिस दौरान राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत), राजस्थान स्टेनोग्राफर संघ, प्रान्तीय नल मजदूर यूनियन (इन्टक) राजस्थान, राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ (भा.म.स.), राज. जलदाय कर्मचारी समन्वय समिति (भा.म.स.) राजस्थान जन स्वास्थ्य अभि. विभाग तकनिकी कर्मचारी संघ, राजस्थान रा’य वाहन चालक तकनीकी कर्मचारी संघटन, राजस्थान स्टोर मुन्शी संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल थे। सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय संघर्ष समिति के आव्हान पर 5 सितम्बर 2018 को जयपुर में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन रैेली में सम्मिलित होने के लिये सहमति प्रकट की ।
बैठक में शफी मोहम्मद, राजेश चौहान, दिनेश कुमार बैरवा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, साजिद शाह, ओमप्रकाश गुप्ता, जगदीश सैनी, हनुमान प्रसाद शर्मा, अविनाश जैन, रामनिवास, बद्रीलाल गुर्जर, सन्तकुमार मीणा देवली, भोजराज चतुर्वेदी, सुरेश कुमार जैन टोडारायसिंह,दीपेन्द्र सिंह निवाई, रामेश्वरप्रसाद चौधरी निवाई, श्रीमति कुशललता शर्मा, श्रीमति शान्ति देवी, सत्येश स्वरूप सोनी, राहूल गुर्जर, छीतरलाल यादव, चौथमल सेनी, रामलाल खरोल्या, चुन्नीलाल महावर, हनुमान प्रसाद कुशवाह, सत्यनारायण मीणा, हरिराम गुर्जर, प्रवीण महावर, चांदमल रैगर, संदीप सिंह, राजेन्द्र महावर, यूनियन पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।