बौंली,निवाई( राजेश मीना/विनोद सांखला ) सवाई माधोपुर जिले के बोली उपखंड की बंपूई ग्राम पंचायत के गूगडोद गांव स्थित तालाब में गुरुवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई । युवक के तालाब में डूबने की ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मित्रपुरा पुलिस चौकी प्रभारी महेश चंद मीणा मय पुलिसकर्मी मौके पर तालाब पर पहुंचे व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद तालाब से युवक को निकाल बौंली राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया । चौकी प्रभारी महेश चंद मीणा ने बताया कि मृत युवक खिरनी निवासी विक्रम हरिजन 25 पुत्र गोपाल हरिजन है जो अपने दो साथियों के साथ यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था । दोपहर में तीनों युवक तालाब की ओर गए बताएं इस दौरान मृत युवक तालाब में कूद गया व कूदने के बाद गहराई में फंस जाने से वह बाहर नहीं निकल पाया।
लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने बोली थाने पर व बोली थाने से मित्रपुरा चौकी पर सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी शाम 4:45 बजे के लगभग मौके पर पहुंचे तो तालाब से युवक को निकालने के लिए संसाधन नहीं होने के कारण स्वयं मित्रपुरा चौकी प्रभारी महेश चंद मीणा ने कपड़े खोलकर तालाब में छलांग लगाई व युवक को बाहर निकाला ।ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के इस साहस की भूरी भूरी प्रशंसा की युवक को तालाब से निकालने के बाद पुलिस उसे बौली लेकर गई जहां आगे की कार्रवाई जारी है।