OLX के जरिये हो रही ठगी से जुड़ा मामला,

बड़ी खबर कामां
(राजेन्द्र जती)

नागालैंड पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
-एक लड़की से 70 हजार की ठगी के मामले हुई कार्यवाही,
— दीनापुर के अंडर ट्रेनी IPS अमित निगम का दावा दोनो अपराधी कर चुके है OLX के जरिये 1 से अधिक की लूट,
—- एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गांव झेंझपुरी निवासी शाकिर और साबिर चढ़े पुलिस के हत्थे,
—- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में SOG और कोबरा टीम व कैथवाड़ा पुलिस के थानाधिकारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में लूट के बदमाशों को घेर कर दबोचा,
—- SOG और कोबरा टीम में बलदेव सिंह ASI, वीरेंद्र सिंह HC और कांस्टेविल गिरधारी सैनी सहित कई पुलिस कर्मी शामिल ,
—- नागालैंड पुलिस बदमाशों को रात्रि में ही मजिस्ट्रेट के घर पेश कर प्रोडक्शन वारंट के जरिये ले गई अपने साथ ,
—- OLX के जरिये लूट करने वाले बदमाशों से और भी हो सकते है खुलासे ।