लीज धारक की मनमर्जी के आगे प्रशासन नतमस्तक, 35 फिट खोदकर निकाली बजरी

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) लीज धारक खान विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लीज धारक 3 मीटर की जगह 10 से 15 मीटर तक की खुदाई कर बनास नदी एवं आसपास के सरकारी जमीनों से बजरी निकाल कर राजस्व को हानि पहुंचाने के साथ-साथ जल स्तर व पर्यावरण के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। लीज धारक की मनमर्जी के आगे प्रशासन नतमस्तक होकर खड़ा है।

बनास व आसपास की सरकारी भूमि से एलएनटी मशीनों के माध्यम से 30 से 35 फुट गहरे गड्ढे कर बजरी उठाई जा रही है लीज धारक सरेआम खान अधिनियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। प्रशासन के नुमाइंदों ने अपनी आंखें बंद कर रखी है।

गौरतलब है कि लीज धारक ई रवाना की आड में खुलेआम ओवरलोड बजरी भी भेज रहा है। जहाजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह एवं तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ने लीज से भरकर आ रहे ओवरलोड के वाहनों को जब्त भी किया था।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365