टी-11 सड़क का उन्नयन कार्य महज खानापूर्ति, पुराने रोड की मिट्टी व गिट्टी ले रहे काम

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना में बनने वाले सड़क मार्ग (टी-11) जहाजपुर घाटारानी खजूरी उन्नयन कार्य 15.71 किलोमीटर रोड बनाने में जितनी गुणवता होनी चाहिए वो नही है। ठेकेदार द्वारा पुराने रोड को खोदकर उसकी मिट्टी व गिट्टी काम ली जा रही है।

WhatsApp Image 2021 06 30 at 16.59.44

ठेकेदार द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। सड़क के दोनों किनारों से खोद कर मिट्टी डाली गई है। जिससे रोड शायद पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगा। सरकार द्वारा जितनी गुणवत्ता बताई गई है, उतना काम ठेकेदार द्वारा नही किया जा रहा हैं।

विधानसभा क्षेत्र में घटिया स्तर के सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने राजन विशाल विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी अभी भी आंख मूंद कर बैठे हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.