आम व्यक्ति विधिक सेवा का लाभ उठावें -रवि गुप्ता

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : जिला एवं सैशन न्यायाधीश टोंक रवि कुमार गुप्ता (District and Sessions Judge Tonk Ravi Kumar Gupta) ने कहा हैं कि आमजन को सस्ता (Common man cheaper ), सुलभ व शीघ्र न्याय मिलें।

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक साक्षरता को आमजन तक पहुंचाने के लिए की जनजागरूकता अभियान शुरू किया हैं ताकि आम व्यक्ति विधिक सेवा का लाभ उठा सकें।

जिला एवं सैशन न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता ने रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के तत्वाधान में 9 नवम्बर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह के

शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रशासन के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये हैं  उससे निश्चित रूप से आमजन को लाभ प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जनहित में विधिक साक्षरता बढ़ाने के लिए कार्य करने में अपना सहयोग देंवे जिससे आमजन अधिकाधिक लाभान्वित हों सकें। जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक ने वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र टोंक में शुभारम्भ कार्यक्रम के पश्चात् स्काउट गाईड छात्रों, ए.एन.एम प्रशिक्षु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा करके रवाना किया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश पंकज बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने कमजोर, गरीब और उपेक्षित वर्गो के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाए शुरू की हैं लेकिन जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक नहीं पहुंच रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर टोंक सुखराम खोखर ने कहा कि पीडित कमजोर वर्ग के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हेै इसमें सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे।

न्यायालय व प्रशासन की न्यायप्रणाली में पहले की तुलना में काफ ी परिवर्तन आया है। तीनों अब पीडित के घर जाकर उसकी समस्याओं का समाधान कर रहे है जिससे पीडित का व्यवस्था के प्रति भरोसा बना हुआ है।

विधिक सेवा सप्ताह के शुभारम्भ समारोह में यायाधीश पारिवारिक न्यायालय राज व्यास, एमएसीटी न्यायाधीश माधवी दिनकर, विशिष्ट न्यायाधीश, एससी व एसटी कोर्ट भंवर भदाला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक पल्लवी शर्मा,

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सावित्री सिंह, एसीजेएम, निवाई  उमेश वीर, , एसीजेएम उनियारा उदय सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक ऋ तु चंदानी, जेएम निवाई प्रीति चौधरी, जेएम टोडारायसिंह सत्येन्द्र सिंह चौहान, जेएम दूनी जितेन्द्र रईया आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.