सुहाना सावन आज से
टोंक, । श्रावण कृष्णा एकम शनिवार 28 जुलाई से शिव शक्ति के प्रतीक विशेष माह सावन के महीने का आगाज हो रहा है जो कि श्रावण शुक्ला पूर्णिमा रविवार 26 अगस्त को रक्षाबंधन (राखी) तक रहेगा।
डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि यह सावन का महीना भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा आराधना के लिये शास्त्रों में सर्वोत्तम बताया गया है। इसमें विशेष रूप से रूद्राभिषेक एवं धार्मिक अनुष्ठाने की शिवालयों में विशेष धूम रहेगी। शिव भक्त पूरे महिने शिव भक्त पूरे महिने शिवजी की प्रसन्नता एवं आशीष के लिये जल, पंचामृत, भांग, गन्ना रस, फलों का रस, जटामासी, खस, तेल आदि कई प्रकार से अभिषेक कर बिल्व पत्र, आंकड़े, धतूरे, शमी पत्र आदि अर्पण करते है।
डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि इस महिने में गो स्वामी तुलसीदास जयंती 16 अगस्त शुकवार को विशेष अनूठा दुर्लभ योग पड़ रहा है। इस दिन श्रावण का महिना, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, स्वाती नक्षत्र, शुक्ल योग, सिंह का सूर्य, शुक्रवार सभी एक साथ है जो कि कई वर्षो बाद एक विशेष योग मनाते है। जिसमें सभी प्रकार के स्थिर/अस्थिर कार्य जैसे, भूमि, भवन, वाहन, व्यापार, व्यवसाय, क्रय-विक्रय, यात्रा, प्रवास, राजकार्य, संबंधी कार्य किये जा सकेगें जो श्रेष्ठ है।
सावन के महिने में २/८, १५/८ को नाग पंचमी, ८/८, २२/८ को एकादशी व्रत, ९/८, २३/८ को प्रदोष व्रत, ११/८ को हरियाली अमावस्या, १२/८ को सिंजारा, १३/८ को सावनरी तीज, ३०/७, ६/८, १३/८, २०/८ को वन (सुखी) सोमवार, ३१/७, ७/८, १४/८, २१/८ को मंगला गौरी व्रत पूजा के भी विशेष पर्व रहेगें। जन मानस हेतु सभी पर्व पूरा सावन का महिना शिव आराधना के लिए श्रेष्ठ है। सावन के अंतिम दिन रविवार २६ अगस्त को रक्षा बंधन के साथ ही सुहावने सावन का सुहाना सफर संपूर्ण होगा।

पं.पवन सागर।